इंसान का व्यस्त रहना बहुत
इंसान का व्यस्त रहना बहुत
जरूरी है
उम्र कोई भी हो शौक होना
जरूरी है
उम्रदराज होकर मोह छोड़ना
गैरजरूरी है
जिंदगी के हर मोड़ पर उत्साह
उमंग होना जरूरी है
उम्र तो बढ़ेगी ही उसे खुशी
से अपनाना जरूरी है
इन पलों के लिए ईश्वर का
शुकराना करना जरूरी है
जो काम मन को खुशी दे
वो करना जरूरी है
न सोच जमाने की जिंदगी आपकी
है,जिंदादिली से जियो यह जरूरी है😊👍