इंद्रधनुष
सूरज की रोशनी बिंदो पर पड़ती है ।
तब सात रंग का इंद्रधनुष दिखाई पड़ती है।
पूरी प्राकृति सुंदरता की चादर में लिपट जाता है
जब एक तरफ छोटे बूंदे और एक तरफ धूप निकल आता है।
सात रंगो से सजता है नभ साथ में हो जब बारिश और धूप अब बात पर मेरी ध्यान भरो सात रंग का नाम सुनो
पहला रंग बैंगनी होता दूसरा नीला, आसमानी के पीछे हरा और पीला और पीले के पीछे होता है नारंगी और लाल
तभी तो पता चलता है सूरज के रंग होते हैं सात
सूरज की रोशनी बूंदों पर पड़ती है ।
तब सात रंग की इंद्रधनुष दिखाई पड़ती है।
सुशील कुमार चौहान
फारबिसगंज अररिया बिहार