Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
3 Jul 2021 · 6 min read

आज़ादी!

“बेटी है तो बेटी की तरह रहें, पढ़-लिख ली तो क्या अपनी मर्जी की करेगी? बेटियों को हमेशा पर्दे में रहना चाहिए, वो बेटा थोड़े ही न है जो बंदिश में न रहे।”

चंदन हमेशा खुद को मॉर्डन दिखने की कोशिश करता था, लेकिन उसके जेहन में भी समाज की रूढ़िवादी सोच छिपी थी, जो अक्सर बेटा और बेटी के अंतर को झलकाती थी।

चंदन पराशर एक कुलीन खानदान से ताल्लुक रखता था और अपनी पत्नी किरण और बेटे यश के साथ खुशहाल जीवन जीता था। वह समाजिक तालमेल और व्यवहार कुशलता में भी अपने पड़ोसियों और मातहतों से अच्छे संबंध बनाए रखता था, लेकिन अक्सर अपने बड़े भाई नंदन के द्वारा अपनी बेटियों को दी गई आजादी पर कुड़ता रहता था।

किरण कई बार उसे समझाती थी कि आज के दौर में ये बातें कोई मायने नहीं रखती, अब बेटे और बेटियों में फर्क ही क्या है? लेकिन चंदन इसकी सफाई में पिता की परवरिश पर ही कटाक्ष करता था।

चंदन को बेटी पसंद नहीं थी, लेकिन दिन ब दिन उसकी इक्षा बलवती होती जा रही थी कि मेरी भी एक बेटी हो ताकि मेरा अपना परिवार पूरा हो जाए। मैं दिखाऊंगा कि बेटी को कैसे पालते हैं, बेटियां तो पापा की लाडली होती हैं पर सर पर चढ़ाने का क्या औचित्य। लज्जा, शालीनता और खानदान की मान-मर्यादा भी तो उसे बनाए रखना चाहिए।

नियत ने भी उसकी चाहत स्वीकार कर ली, यश के पांच वर्ष पूरे होते होते एक दिन किरण ने अपने मां होने की सूचना चंदन को दे दी। समय गुजरता गया, निर्धारित समय भी आया, किरण की प्रसव वेदना से बेचैन होकर चंदन उसे अस्पताल ले कर पहुंच गया।

सामान्य प्रसव के उपरांत बेटी के आने की खुशखबरी पा कर चंदन फूला नहीं समा रहा था, लेकिन बिधाता ने अगले ही पल उसकी खुशी काफूर कर दी। डॉक्टर द्वारा दिए गए इस आकस्मिक सूचना पर उसके हाथ-पैर फूल गए, कारण नवजात बच्ची के फेफड़े में कुछ दिक्कत थी जिसके कारण उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, उसे जल्द से जल्द वेंटिलेटर में रखना पड़ेगा।

पर वहाँ जाकर पता चला कि वहाँ भी डॉक्टर साहब ने जवाब दे दिया कि अब इस बच्ची का बचना मुश्किल है, ज्यादा से ज्यादा घंटे या दो घंटे। चन्दन गहन सोच में डूब गया। क्या अब भगवान को भी आज ही परीक्षा लेने की सूझी है, ये तो विकट परिस्थिति हो गयी अब यहाँ से कहाँ लेकर जाए। हे प्रभु अब तुम्ही सुध लो तुम्हारे सिवा अब कौन है जो इस नन्ही सी जान की रक्षा करेगा। माना कि जीवन मृत्यु सब कर्म का भोग है जिसे हर आत्मा अपने अपने कर्म के अनुसार ही भोगता है, पर इस नवजात बच्ची का क्या कर्म जो यह भोग रही ही, क्या प्रभु आपको तो इसका कष्ट दिख ही रहा होगा फिर भला आप कैसे आँखे मुद बैठे रह सकते हो, अब तुम्ही कुछ करो या इस धरती पर अपने प्रतिरूप इन डॉक्टर साहब को ही अपनी शक्ति दो ताकि वो इसे नवजीवन दे सके। ये बुदबुदाते हुए अचानक चंदन उठ खड़ा हुआ और भागते हुए डॉक्टर साहब के चेम्बर में दाखिल हो गया।

डॉक्टर साहब का जवाब वही था: देखिए चंदन बाबू अब निर्णय आपको करना है, की हम इसे वेंडिलेटर पर रखे या नहीं, रखते भी हैं तो घण्टे दो घण्टे ही समय रहेगा बाकी का फैसला आपके हाथ में है कि क्या करना है?” यह सुनते ही चंदन गिडगिडा उठा, ‘फूल सी बच्ची को वो तड़पता हुआ कैसे छोड़ दे।’
“बेटी है तो बेटी की तरह रहें, पढ़-लिख ली तो क्या अपनी मर्जी की करेगी? बेटियों को हमेशा पर्दे में रहना चाहिए, वो बेटा थोड़े ही न है जो बंदिश में न रहे।”

चंदन हमेशा खुद को मॉर्डन दिखने की कोशिश करता था, लेकिन उसके जेहन में भी समाज की रूढ़िवादी सोच छिपी थी, जो अक्सर बेटा और बेटी के अंतर को झलकाती थी।

चंदन पराशर एक कुलीन खानदान से ताल्लुक रखता था और अपनी पत्नी किरण और बेटे यश के साथ खुशहाल जीवन जीता था। वह समाजिक तालमेल और व्यवहार कुशलता में भी अपने पड़ोसियों और मातहतों से अच्छे संबंध बनाए रखता था, लेकिन अक्सर अपने बड़े भाई नंदन के द्वारा अपनी बेटियों को दी गई आजादी पर कुड़ता रहता था।

किरण कई बार उसे समझाती थी कि आज के दौर में ये बातें कोई मायने नहीं रखती, अब बेटे और बेटियों में फर्क ही क्या है? लेकिन चंदन इसकी सफाई में पिता की परवरिश पर ही कटाक्ष करता था।

चंदन को बेटी पसंद नहीं थी, लेकिन दिन ब दिन उसकी इक्षा बलवती होती जा रही थी कि मेरी भी एक बेटी हो ताकि मेरा अपना परिवार पूरा हो जाए। मैं दिखाऊंगा कि बेटी को कैसे पालते हैं, बेटियां तो पापा की लाडली होती हैं पर सर पर चढ़ाने का क्या औचित्य। लज्जा, शालीनता और खानदान की मान-मर्यादा भी तो उसे बनाए रखना चाहिए।

नियत ने भी उसकी चाहत स्वीकार कर ली, यश के पांच वर्ष पूरे होते होते एक दिन किरण ने अपने मां होने की सूचना चंदन को दे दी। समय गुजरता गया, निर्धारित समय भी आया, किरण की प्रसव वेदना से बेचैन होकर चंदन उसे अस्पताल ले कर पहुंच गया।

सामान्य प्रसव के उपरांत बेटी के आने की खुशखबरी पा कर चंदन फूला नहीं समा रहा था, लेकिन बिधाता ने अगले ही पल उसकी खुशी काफूर कर दी। डॉक्टर द्वारा दिए गए इस आकस्मिक सूचना पर उसके हाथ-पैर फूल गए, कारण नवजात बच्ची के फेफड़े में कुछ दिक्कत थी जिसके कारण उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, उसे जल्द से जल्द वेंटिलेटर में रखना पड़ेगा।

पर वहाँ जाकर पता चला कि वहाँ भी डॉक्टर साहब ने जवाब दे दिया कि अब इस बच्ची का बचना मुश्किल है, ज्यादा से ज्यादा घंटे या दो घंटे। चन्दन गहन सोच में डूब गया। क्या अब भगवान को भी आज ही परीक्षा लेने की सूझी है, ये तो विकट परिस्थिति हो गयी अब यहाँ से कहाँ लेकर जाए। हे प्रभु अब तुम्ही सुध लो तुम्हारे सिवा अब कौन है जो इस नन्ही सी जान की रक्षा करेगा। माना कि जीवन मृत्यु सब कर्म का भोग है जिसे हर आत्मा अपने अपने कर्म के अनुसार ही भोगता है, पर इस नवजात बच्ची का क्या कर्म जो यह भोग रही ही, क्या प्रभु आपको तो इसका कष्ट दिख ही रहा होगा फिर भला आप कैसे आँखे मुद बैठे रह सकते हो, अब तुम्ही कुछ करो या इस धरती पर अपने प्रतिरूप इन डॉक्टर साहब को ही अपनी शक्ति दो ताकि वो इसे नवजीवन दे सके। ये बुदबुदाते हुए अचानक चंदन उठ खड़ा हुआ और भागते हुए डॉक्टर साहब के चेम्बर में दाखिल हो गया।

डॉक्टर साहब का जवाब वही था: देखिए चंदन बाबू अब निर्णय आपको करना है, की हम इसे वेंडिलेटर पर रखे या नहीं, रखते भी हैं तो घण्टे दो घण्टे ही समय रहेगा बाकी का फैसला आपके हाथ में है कि क्या करना है?” यह सुनते ही चंदन गिडगिडा उठा, ‘फूल सी बच्ची को वो तड़पता हुआ कैसे छोड़ दे।’

“डॉक्टर साहब, आप तो भगवान के स्वरूप हैं,” चंदन ने कहा। “जब तक साँस है तब तक आस है। आप खर्चे की परवाह न करें, बस आप कोशिश जारी रखिये, बाकी होनी- अनहोनी तो ईश्वर के हाथ है, बस डॉक्टर साहब आप कोई कसर न छोड़िएगा।” यह सुनते ही डॉक्टर साहब तेजी से बाहर निकल गए।

उस रात चंदन को वो गुजरता समय पहाड़ सा लगने लगा। बार-बार झाँक कर देखता, घंटे दो घंटे की चहल कदमी करने के पश्चात बच्ची की तड़प से अधीर हो कर चंदन अंदर आया और स्नेह से उसके सर पर हाथ फेरा फिर पैर छू कर लगा जैसे उसे अपने कष्ट से मुक्त हो जाने की प्रार्थना कर रहा हो।

ठीक ढाई घंटे बाद सूचना मिली कि बच्ची अपने तकलीफ से आजाद हो गयी। हर आजादी के अपने अपने मायने होते हैं, चंदन अब भी अक्सर यह सोचता रहता है कि आखिर यह आजादी उस बच्ची के खुद की तकलीफ से थी या उस पर लगने वाले बंधनों से या फिर उसके अपने सोच से।

©® पांडेय चिदानंद “चिद्रूप”(सर्वाधिकार सुरक्षित ०३/०७/२०२१)
“डॉक्टर साहब, आप तो भगवान के स्वरूप हैं,” चंदन ने कहा। “जब तक साँस है तब तक आस है। आप खर्चे की परवाह न करें, बस आप कोशिश जारी रखिये, बाकी होनी- अनहोनी तो ईश्वर के हाथ है, बस डॉक्टर साहब आप कोई कसर न छोड़िएगा।” यह सुनते ही डॉक्टर साहब तेजी से बाहर निकल गए।

उस रात चंदन को वो गुजरता समय पहाड़ सा लगने लगा। बार-बार झाँक कर देखता, घंटे दो घंटे की चहल कदमी करने के पश्चात बच्ची की तड़प से अधीर हो कर चंदन अंदर आया और स्नेह से उसके सर पर हाथ फेरा फिर पैर छू कर लगा जैसे उसे अपने कष्ट से मुक्त हो जाने की प्रार्थना कर रहा हो।

ठीक ढाई घंटे बाद सूचना मिली कि बच्ची अपने तकलीफ से आजाद हो गयी। हर आजादी के अपने अपने मायने होते हैं, चंदन अब भी अक्सर यह सोचता रहता है कि आखिर यह आजादी उस बच्ची के खुद की तकलीफ से थी या उस पर लगने वाले बंधनों से या फिर उसके अपने सोच से।

©® पांडेय चिदानंद “चिद्रूप”(सर्वाधिकार सुरक्षित ०३/०७/२०२१)

3 Likes · 3 Comments · 532 Views

You may also like these posts

नूर –ऐ- चश्म ( अमर गायक स्व. मुहम्मद रफ़ी साहब के जन्म दिवस पर विशेष )
नूर –ऐ- चश्म ( अमर गायक स्व. मुहम्मद रफ़ी साहब के जन्म दिवस पर विशेष )
ओनिका सेतिया 'अनु '
आवारा चांद
आवारा चांद
Shekhar Chandra Mitra
कवि के हृदय के उद्गार
कवि के हृदय के उद्गार
Anamika Tiwari 'annpurna '
करतीं पूजा नारियाँ, पावन छठ त्योहार
करतीं पूजा नारियाँ, पावन छठ त्योहार
Dr Archana Gupta
॥ संकटमोचन हनुमानाष्टक ॥
॥ संकटमोचन हनुमानाष्टक ॥
जूनियर झनक कैलाश अज्ञानी झाँसी
ग़ज़ल- तू फितरत ए शैतां से कुछ जुदा तो नहीं है- डॉ तबस्सुम जहां
ग़ज़ल- तू फितरत ए शैतां से कुछ जुदा तो नहीं है- डॉ तबस्सुम जहां
Dr Tabassum Jahan
सब कुछ छोड़ कर जाना पड़ा अकेले में
सब कुछ छोड़ कर जाना पड़ा अकेले में
कवि दीपक बवेजा
जहर मे भी इतना जहर नही होता है,
जहर मे भी इतना जहर नही होता है,
Ranjeet kumar patre
प्रीत
प्रीत
Mahesh Tiwari 'Ayan'
गाँव में फिर
गाँव में फिर
Arun Prasad
#मज़दूर
#मज़दूर
Dr. Priya Gupta
सम्मान समारोह एवं पुस्तक लोकार्पण
सम्मान समारोह एवं पुस्तक लोकार्पण
अशोक कुमार ढोरिया
"गौरतलब"
Dr. Kishan tandon kranti
जय गणराज
जय गणराज
डॉ. शिव लहरी
मुझको मिट्टी
मुझको मिट्टी
Dr fauzia Naseem shad
मात्र एक पल
मात्र एक पल
Ajay Mishra
*अभिनंदनीय हैं सर्वप्रथम, सद्बुद्धि गणेश प्रदाता हैं (राधेश्
*अभिनंदनीय हैं सर्वप्रथम, सद्बुद्धि गणेश प्रदाता हैं (राधेश्
Ravi Prakash
सच्ची मोहब्बत भी यूं मुस्कुरा उठी,
सच्ची मोहब्बत भी यूं मुस्कुरा उठी,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
✍️ रागी के दोहे ✍️
✍️ रागी के दोहे ✍️
राधेश्याम "रागी"
मेरी एक सहेली है
मेरी एक सहेली है
सुरेश कुमार चतुर्वेदी
विषय-संसार इक जाल।
विषय-संसार इक जाल।
Priya princess panwar
कब्र से उठकर आए हुए लोग,
कब्र से उठकर आए हुए लोग,
Smriti Singh
कुछ दर्द कहे नहीं जाते हैं।
कुछ दर्द कहे नहीं जाते हैं।
लक्ष्मी सिंह
शुभ प्रभात मित्रो !
शुभ प्रभात मित्रो !
Mahesh Jain 'Jyoti'
सीने पर थीं पुस्तकें, नैना रंग हजार।
सीने पर थीं पुस्तकें, नैना रंग हजार।
Suryakant Dwivedi
हार गए तो क्या हुआ?
हार गए तो क्या हुआ?
Praveen Bhardwaj
यक्षिणी- 21
यक्षिणी- 21
Dr MusafiR BaithA
सच्चा ज्ञानी व्यक्ति वह है जो हमें अपने भीतर पहुंचने में मदद
सच्चा ज्ञानी व्यक्ति वह है जो हमें अपने भीतर पहुंचने में मदद
Ravikesh Jha
भाग्य मे जो नहीं होता है उसके लिए आप कितना भी कोशिश कर लो वो
भाग्य मे जो नहीं होता है उसके लिए आप कितना भी कोशिश कर लो वो
रुपेश कुमार
4199💐 *पूर्णिका* 💐
4199💐 *पूर्णिका* 💐
Dr.Khedu Bharti
Loading...