आशिक़ हो जाने का मतलब*
*
आशिक़ हो जाने का मतलब,आवारा हो जाना है|
चाहत जिसकी उसका,सारा का सारा हो जाना है|
आशिक़ होते पर उनकी तो,महफ़िल हो ये ना मुमकिन,
दर्द बताएं क्यूँ,दिल मीठा या खारा हो जाना है|
चाहत का तूफ़ान उठे जब,मिल जाए जो चाहत में,
होगा शाद,मगर दिल को,वो प्यारा हो जाना है|
टूटेगा दिल,यार वफ़ा के नाम फ़रेबी ग़र होगा,
कोई वफ़ा मिल जाए,आंखों का तारा हो जाना है|
दिल है मोम नहीं तोड़ो,यूँ आसानी से सहलाओ,
मत सोचो ये जान गंवा के छुटकारा हो जाना है|
आशिक़ की राहों में ज़िल्लत,इश्क़ मगर आसान नहीं,
कितने रोज़ हुआ करते,वो बेचारा हो जाना है|
कहते हैं सब,प्यार वफ़ा ये,झूठी बातों में आ के,
दिल टूटेगा आखिर,दर दर का मारा हो जाना है|
****