आशा
आशाओं की डोर हो गयी काफी पतली
बस टूटन की प्यास बसी है,अँखियन में।
तिलकुट मधुर हो और कंकड़ भी मिले ना उसमें
दही शुद्ध हो,दूध पाक,सब डूबें उसमें।
जी भर कर आनंद मनाएँ,रहे नशा सब अँखियन में
राम,रहीम एक दिख जाएँ,अपने दिल की बस्ती में
संक्रमण-काल में बचे रहें हम,टिप्पणी-टीका से दूर रहें
हँसता भारत रहे हमारा,हम गर्जन करते विचरें।।
~~~अनिल मिश्र,प्रकाशित