Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
1 Dec 2021 · 4 min read

आवेदन पत्र(हास्य व्यंग्य)

हास्य कथा : आवेदन पत्र
#####################
हमने एक आवेदन पत्र लिखा था। उसे रिसीव कराने के लिए सरकारी दफ्तर में गए। दफ्तर में जाकर हमने पूछा-” यह आवेदन पत्र क्या आप रिसीव कर लेंगे ?”
जिस सज्जन से बात हो रही थी उन्होंने आवेदन पत्र को देखा और कहा “हम आवेदन पत्र रिसीव नहीं करते । आप की समस्या कमरा नंबर 3 में बाबूजी बैठे हैं । वही देखेंगे।”
हम कमरा नंबर 3 में गए। वहां कोई बाबू नहीं थे। एक व्यक्ति हमारी तरह ही शायद आवेदन पत्र लेकर आया था। हमने पूछा” बाबू कहां हैं ? ”
वह बोले “10 मिनट पहले पान खाने गए थे । 5 मिनट में आने की कह गए थे ।मैं भी इंतजार कर रहा हूं ।”
हम भी इंतजार करने लगे। पूरे 12 मिनट के बाद बाबू आए ।मुँह पान की पीक से भरा हुआ था । हमने कहा -“यह आवेदन पत्र आपको देना है। ”
बाबू ने अपने मुंह से कुछ कहा । मगर वह मुंह में पीक की अधिकता के कारण हमारे पास तक चलकर नहीं आया। हमने पुनः प्रश्न किया” आपने जो कहा, वह मैं समझ नहीं पाया ।”
इस बार बाबू ने मुंह से कुछ नहीं कहा। केवल अपने मुख की ओर इशारा किया था।जिसका आशय यह था कि अभी मुझे डिस्टर्ब मत करो। मेरे मुंह में पीक भरी हुई है। हमने चुपचाप बैठना ही उचित समझा। थोड़ी देर बाद बाबू पीक थूक कर आए। बैठे, बोले “आपका काम यहां नहीं हो पाएगा । कमरा नंबर 4 की जगह पर जो बाबू हैं, वह आपके मैटर को डील करते हैं । वही देखेंगे। हम कमरा नंबर 4 में गए। पता चला कि वहां के बाबू आज छुट्टी पर हैं।वहां उपस्थित कर्मचारी से पूछा-” बाबू का काम कौन करेगा?”
चपरासी मुस्कुराया बोला” बाबू का काम कौन करेगा ? बाबू का काम तो केवल बाबू ही करेंगे”।
हमने कहा” तो भैया यह और बता दो कि बाबू कब आएंगे?”
वह बोला “कल देख लेना।”
हमने कहा” क्या मतलब आपका? बताओ, आएंगे कि नहीं आएंगे? हमें भी चलकर आना पड़ता है । समय और पैसा खर्च होता है ।”
वह हँसकर बोला” परसो आएं।”हम समय के अनुसार 2 दिन इंतजार करके फिर दफ्तर गए। बाबू वहां नहीं थे। कमरा नंबर 4 की सीट खाली थी । चपरासी वहीं था। हमने दुखी होकर पूछा” क्यों भाई तुम तो कह रहे थे कि परसों आ जाएंगे ? ”
वह.बोला” परेशान क्यों हो रहे हो ? आ जाएंगे। अभी 10 मिनट में आते होंगे। हमने कहा-” पान खाने गए होंगे ? ”
बोला” नहीं… मूंगफली लेने।”
खैर ठीक दस मिनट के बाद बाबू मूंगफली की थैलिया लेकर आ गए। हमने उनके आगे आवेदन पत्र बढ़ाया। उन्होंने मूंगफली की थैलिया में से हाथ डालकर मूंगफली निकाली और छीलकर खाने लगे। जब मूंगफली खा चुके तो दोबारा से मूंगफली निकाली और खाने लगे। हमने कहा “हमारा आवेदन पत्र देख लीजिए ।”
वह बोले देख ही तो रहा हूं ।और फिर मूंगफली खाने में व्यस्त हो गए ।फिर बोले” एक मिनट के लिए आप खाने नहीं देंगे? बताइए क्या काम है?”
हमने कहा “इस आवेदन पत्र पर कार्यवाही होनी है ”
“नहीं होगी”-वह बोले।
हमने कहा “क्यों ?”
“यह मेरे कार्यक्षेत्र में नहीं आता”उनका जवाब था।
हमने कहा “कमरा नंबर 3 वाले बाबू तो कह रहे थे कि यह आपके कार्यक्षेत्र में आता है ”
वह थोड़ा गुस्सा हुए बोले हमारे कार्य क्षेत्र में क्या आता है ,और क्या नहीं आता है -यह बात केवल हम ही जानते हैं ।”
हमने कहा “कोई बात नहीं ..अब आप यह बताइए कि हमें क्या करना है?”
वह बोले “आप ऐसा करिए कि जीने से चलकर ऊपर चले जाइए और वहां कमरा नंबर 1 में जो सज्जन भूरे बालों वाले बैठे हैं, उनसे मिलिए।”
मरता क्या न करता हम जीना चढ़ कर ऊपर गए। कमरा नंबर 1 में प्रवेश किया। सामने सामने सीट पर कोई बैठा नहीं था। चपरासी था। उसने कहा-” हां ! कमरा तो यही है ,लेकिन साहब 4 दिन बाद आएंगे ।तब तक आपका काम नहीं हो पाएगा। ”
हमने कहा अगर कोई बाबू शादी में रहेंगे तो क्या दफ्तर के काम पेंडिंग पड़े रहेंगे?”
वह बोला”दफ्तरों में में ऐसा ही होता है।”
मजबूरी के कारण हम चौथे दिन दफ्तर गए। जीना चढ़े ।देखा सामने कमरे में भूरे बालों वाले सज्जन कुर्सी पर बैठे हुए थे। हमारा मन प्रसन्न हो गया ।”चलो मंजिल मिल गयी।”
हम उनके पास गए । उन्होंने आवेदन पत्र देखा और कहा” अरे यह क्या ले आए ? संलग्नक तो आवेदन के साथ बिल्कुल भी नहीं हैं।”
हमने कहा” यह क्या होता है?”
वह बोले” बराबर के कमरे में जाइए। वहां एक महिला बैठी मिलेंगी। वह आपको इस प्रकार के आवेदन पत्र में संलग्नक कौन-कौन से लगाने पड़ते हैं ,यह बताएंगी।”
बगल के कमरे में गये। महिला बैठी हुई थीं। हमने कहा “संलग्नक चाहिए। कौन-कौन से लगाने हैं ।”
वह बोलीं “आपको आवेदन पत्र के साथ जो संलग्नक लगाने हैं , वह अभी दफ्तर में नहीं है। छपने गए हैं ।10 -15 दिन में आशा है, छपकर आ जाएंगे। तब हम आप को उपलब्ध करा देंगे ।”
हमारी सहनशक्ति जवाब देने लगी थी। हमने कहा “कब आपके संलग्नक छपकर आएंगे , कब आप हमें देंगी, कब हम उनको पूर्ण करेंगे और कब आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर के आप को देंगे ?”
वह बोलीं-” नहीं -नहीं! हमें कुछ नहीं देना है ! वह तो आप भरकर बगल वाले कमरे में बाबूजी को देंगे।”
हम ने कहा “आप आवेदन पत्र को रिसीव कर लीजिए ”
वह पीछे हट गई और बोलीं” आवेदन पत्र इस कार्यालय में रिसीव नहीं किए जाते हैं।”
हम फिर लौट कर जहां -जहां से आए थे ,वहां वहाँ पुनः गए ।सब से हमने कहा” मान्यवर ! आवेदन पत्र रिसीव कर लीजिए”
सब ने एक ही जवाब दिया “आवेदन पत्र हम रिसीव नहीं करते हैं ।कमरा नंबर 3 में जो तीसरी मंजिल पर है ,वहां जाकर पूछ लीजिये।”
हम तीसरी मंजिल पर चढ़कर कमरा नंबर 3 में पहुंचे तो वहां ताला लटका हुआ था। आसपास जो सज्जन घूम रहे थे, हमने उनसे पता करने की बहुत कोशिश की। लेकिन सब का यही जवाब था -“साहब यह कमरा तो बंद ही रहता है।”
लेखक: रवि प्रकाश, बाजार सर्राफा, रामपुर

181 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
Books from Ravi Prakash
View all
You may also like:
रोज आते कन्हैया_ मेरे ख्वाब मैं
रोज आते कन्हैया_ मेरे ख्वाब मैं
कृष्णकांत गुर्जर
When the destination,
When the destination,
Dhriti Mishra
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
Ram Krishan Rastogi
*अध्याय 9*
*अध्याय 9*
Ravi Prakash
मजबूरियां थी कुछ हमारी
मजबूरियां थी कुछ हमारी
gurudeenverma198
चंदा मामा सुनो मेरी बात 🙏
चंदा मामा सुनो मेरी बात 🙏
तारकेश्‍वर प्रसाद तरुण
*रात से दोस्ती* ( 9 of 25)
*रात से दोस्ती* ( 9 of 25)
Kshma Urmila
मतदान
मतदान
साहिल
फितरत
फितरत
Dr. Akhilesh Baghel "Akhil"
थोड़ा अदब भी जरूरी है
थोड़ा अदब भी जरूरी है
Shashank Mishra
सुभाष चन्द्र बोस
सुभाष चन्द्र बोस
डॉ०छोटेलाल सिंह 'मनमीत'
****बसंत आया****
****बसंत आया****
Kavita Chouhan
श्री राम का जीवन– गीत
श्री राम का जीवन– गीत
Abhishek Soni
वाह वाह....मिल गई
वाह वाह....मिल गई
Suryakant Dwivedi
शीर्षक:-कृपालु सदा पुरुषोत्तम राम।
शीर्षक:-कृपालु सदा पुरुषोत्तम राम।
Pratibha Pandey
फ़ानी
फ़ानी
Shyam Sundar Subramanian
*मौत आग का दरिया*
*मौत आग का दरिया*
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
ଅନୁଶାସନ
ଅନୁଶାସନ
Bidyadhar Mantry
जिंदगी से कुछ यू निराश हो जाते हैं
जिंदगी से कुछ यू निराश हो जाते हैं
Ranjeet kumar patre
*लफ्ज*
*लफ्ज*
Kumar Vikrant
अज़ीज़ टुकड़ों और किश्तों में नज़र आते हैं
अज़ीज़ टुकड़ों और किश्तों में नज़र आते हैं
Atul "Krishn"
■ क़तआ (मुक्तक)
■ क़तआ (मुक्तक)
*प्रणय प्रभात*
कोई भी जंग अंग से नही बल्कि हौसले और उमंग से जीती जाती है।
कोई भी जंग अंग से नही बल्कि हौसले और उमंग से जीती जाती है।
Rj Anand Prajapati
हसरतों के गांव में
हसरतों के गांव में
Harminder Kaur
"परेशान"
Dr. Kishan tandon kranti
ग़ज़ल
ग़ज़ल
Neelofar Khan
3528.🌷 *पूर्णिका*🌷
3528.🌷 *पूर्णिका*🌷
Dr.Khedu Bharti
आज हैं कल हम ना होंगे
आज हैं कल हम ना होंगे
DrLakshman Jha Parimal
"लोग क्या कहेंगे" सोच कर हताश मत होइए,
Radhakishan R. Mundhra
कोहरा काला घना छट जाएगा।
कोहरा काला घना छट जाएगा।
Neelam Sharma
Loading...