आवाज दिल की
सफलता यूँ ही नहीं मिलती
मेहनत भी करना पड़ता है
पाने की खातिर हक अपना
किश्मत से लड़ना पड़ता है
कहते थे मुझसे जो पहले
पढ़ लिख लो राज करोगे तुम
अब उनसे मैं कहना चाहूँ
बिन पद क्या काज करोगे तुम
सपने देखे थे जितनों ने
सबके सपने ही टूट गए
या तो रूठे अपने उसके
या रब ही उससे रूठ गए
पाने को निकला जो मुकाम
हाँसिल भी शायद कर लेता
जो जाति प्रमाणपत्र के संग
आरक्षण रूपी पत्र दे देता