आलेख- राना का अनोखा संग्रहालय
सिक्कों का अनोखा संग्रहालयसंग्रहकर्ता-राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’
नई चर्च के पीछे, शिवनगर कालोनी, टीकमगढ़ (मप्र)472001
मोबाइल-+91 9893520965
एक जुनून
विशेष शौक- ‘‘राना लिधौरी का अनोखा सिक्कों का संग्रहालय’’
बिना मूल्य का अद्भुद सिक्कापचपन पैसे का सिक्काबाइस रुपए का सिक्का
‘‘
’’
कभी आपने देखा है ‘बाइस रूपए का सिक्का’ या ‘‘पचपन पैसे का सिक्का‘‘ या फिर ऐसा अनोखा अदभुद ‘‘बिना मूल्य का सिक्का’’, जी हाॅ ठीक वैसा ही सिक्का जैसा सिक्का फिल्म ‘शोले’ में अमिताभ बच्चन जी के पास थां दोनों ही तरफ ‘हेड ही हेड’ वाला अदभुद सिक्काए नहीं देखा तो आप देख सकते है सिक्कों के संग्रह के शौकीन राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ के संग्रहालय में। भारत के मध्यप्रदेश प्रांत के जिला मुख्यालय टीकमगढ़ के निवासी राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ के पास नए एवं प्राचीन सिक्कों का अनोखा अदभुद संग्रह है। राना लिधौरी के पास उनके संग्रहालय में लगभग 300 सिक्कों का संग्रह है जिसमें 24 देशों के साथ साथ भारत में प्रचलित नये एवं पुराने सिक्कों सहित तीन अनोखें सिक्कें हैं विदेशों में चीन, अमेरिका, नेपाल,फ्रांस, इंग्लैंड़, इटली, यू.एस.ए., यू,ए.ई, सिंगापुर, कोरिया, हाँगकाँग, डैनमार्क, नीदरलैड़, न्यूजीलेंड, स्पेन, इटेलिना, बैल्जीयम, इसपाना आदि विदेशों के साथ भारत के पुराने गजाशाही एवं मुगलकालीन सिक्कों सहित चार आना 3 प्रकार के, दो आना 2 प्रकार के,पौन आना 1 प्रकार का,आधा आना 3 प्रकार के, सहित नऐ सिक्कों में दस रूपए के 3, पाँच रूपए के 9, दो रूपए के तेरह, एक रूपए के सर्वाधिक तेइस प्रकार के सिक्के है, 50 पैसे के चैदह,25 पैसे के सात, 20पैसे के पाँच, 10 पैसे के चैदह, 5 पैसे के छः, 3 पैसे के 1, 2 पैसे के दो, 1पैसे के चार प्रकार के सिक्के हे इनके अलावा कुछ अनोखे मिस प्रिंट सिक्कें भी उनके संग्रहालय की शोभा बढ़ा रहे हैं जैसे 22 रूपए का सिक्का, 55पैसे का सिक्का और बिना मूल्य का अद्भुद सिक्का अभी भी मौजूद है।
कुछ बहुमूल्य सिक्कों के बारे में संक्षिप्त में जानकारी-
1- बिना मूल्य का अनोखा सिक्का:-
वैसे तो जैसा एक रूपए का सिक्का होता है वैसा ही यह सिक्का है किन्तु मिस प्रिंट के कारण इसके दोनों तरफ अशोक स्तंभ अंकित हो गया है अर्थात हेड़ ही हेड़ चिह्न छपा है टेल नहीं है और सिक्के पर कहीं भी कोई भी मूल्य अंकित नहीं है। ठीक वैसा ही सिक्का है जैसा फिल्म ‘शोले’ में अमिताभ बच्चने के पास था। इस सिक्के की कीमत हिमाचल प्रदेश के सिक्कों के सं्र्रह के एक शौकीन सन् 1990 में बीस हजार रूपए लगा दी थी लेकिन राना लिधौरी ने यह सिक्का यह कहकर नहीं बेचा था कि यहीं सिक्का तो हमारे संग्रहालय की शान है। वर्तमान में इस सिक्के की कीमत लाखों रूपए में है।
2- 22 रूपए का सिक्का:-
दो रूपए के एक सिक्के में अंक 2 दो वार अंकित हो गया है जिससे पढ़ने में 22 लगता है यह सिक्का मिस प्रिंट के कारण इसके दूसरी तरफ भारत नक्शें का चित्र दो बार अंकित हो गया है।
3- 55 पैसे का सिक्का:-
यह भी वास्तव में एक पाँच पैसे का सिक्का है जिसमें 5 दो वार अंकित हो गया है जिससे पढ़ने में 55 लगता है यह सिक्का मिस प्रिंट है जिसके कारण इसके दूसरी तरफ अशोक स्तंभ का चित्र दो बार अंकित हो गया है।
4- राना लिधौरी का माचिसों का संग्रहालयः-
इसी प्रकार से राना लिधौरी का माचिसों का संग्रहालय है जिसे लोग दूर-दूर से देखने भी आते हैं उनका यह सिक्कों एवं माचिसों संग्रहालय आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। राना लिधौरी के संग्रहालय में लगभग 3000 अलग-अलग प्रकार की माचिसों का संग्रह है जिसमें अनेक माचिसें विदेशी भी हैं। इस संग्रहालय के बारे में दूरदर्शन, सहारा, ई.टी.वी. सहित अनेक चैनलों पर इनका प्रसारण किया जा चुका है। सैकड़ों पत्र-पत्रिकाओं में इनकी खबर प्रमुखता से प्रकाशित हो चुकी है।
राना लिधौरी मूल रूप से एक ख्यातिप्राप्त साहित्यकार हैं तीन राज्यपालों द्वारा सम्मानित सहित 120 से अधिक सम्मान उन्हे मिल चुके हैं। उनकी हिन्दीं एवं बुदेली में अबतक 6 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है एवं दर्जंनों पत्रिकाओं का संपादन कर चुके है वर्तमान में टीकमगढ़ जिसे से प्रकाशित एकमात्र साहित्य पत्रिका ‘आकांक्षा’ का सन् 2006 से कुशल संपादन एवं प्रकाशन करते आ रहे है। म.प्र.लेखक संघ टीकमगढ़ एवं वनमाली सृजन पीठ टीकमगढ़ के अध्यक्ष पद पर सुशोभित होते हुए आकंाक्षा पब्लिक स्कूल टीकमगढ़ के डायरेक्टर है। ब्लाग सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मो में भी सक्रिय है उनके हिन्दी ब्लाग Blog- rajeevranalidhori.blogspot.com को 88 देशों के लोग पढ़ते हैं। बहुमुखी प्रतिभा के धनी राना लिधौरी अपना एवं टीकमगढ़ का नाम भारत ही नहीं वरन् विदेशों में रौशन कर रहे हैं।
उनका पूरा पता है -राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’,संपादक ‘आकांक्षा’ पत्रिका, अध्यक्ष-म.प्र लेखक संघ,शिवनगर कालौनी,टीकमगढ़(म.प्र.) पिन-472001 भारत मोबाइल-91-9893520965
######
-राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’
संपादक ‘आकांक्षा’ पत्रिका
अध्यक्ष-म.प्र लेखक संघ,टीकमगढ़ जिलाध्यक्ष-वनमाली सृजन केन्द्र,टीकमगढ़शिवनगर कालौनी,टीकमगढ़ (म.प्र.)पिनः472001 मोबाइल-9893520965 E Mail- ranalidhori@gmail.com Blog – rajeevranalidhori.blogspot.com