आर्यन स्कूल
********** आर्यन स्कूल *********
******************************
कैथल शहर की शान है आर्यन स्कूल,
हट के बनी हुई पहचान है आर्यन स्कूल।
शैक्षिक सुविधाओं से सुसज्जित है बड़ा,
बेमिसाल आकर्षण है आर्यन स्कूल।
हरे भरे बाग बगीचों से खूब हरा भरा,
पग पग पर भरा सुकून है आर्यन स्कूल।
वातानुकूलित वातावरण के क्या कहने,
शांति से बाँटता ज्ञान है आर्यन स्कूल।
आधुनिक तकनीकों का प्रयोग है पूरा,
भव्य इमारत पर मान है आर्यन स्कूल।
सर्वांगीण बाल विकास की आधारशिला,
विद्या के गुणों की खान है आर्यन स्कूल।
क्रीड़ा में शिक्षा की सदा बातें होती है,
खेलों के भरपूर मैदान है आर्यन स्कूल।
योग्य प्रशिक्षित शिक्षक शिक्षा के जनक,
मिसरी सी मीठी जुबान है आर्यन स्कूल।
शिक्षा के मानकों को परिपूर्ण है करता,
बच्चों का खुश जहान है आर्यन स्कूल।
छोटे बड़े कर्मचारी अधिकारी कमाल है,
व्यवहार में भी सुर तान है आर्यन स्कूल।
प्रधानचार्य महोदया की प्रभावी है शैली,
सर्व क्षेत्र में पूर्ण नियंत्रण है आर्यन स्कूल।
राणा जी के निर्देशन में संचालन है होता,
ईलाके की गौरव आन है आर्यन स्कूल।
मनसीरत कहे उन्नति पथ पर अग्रसर हो,
विकास के दिखते निशान है आर्यन स्कूल।
*********************************
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
खेड़ी राओ वाली (कैथल)