गर्मी की छुट्टी की प्यारी यादों वाले दिन
गर्मी की छुट्टी के प्यारी यादों वाले दिन
आये फिर से खट्टे मीठे आमों वाले दिन
जब छोटे थे स्कूलों में छुट्टी हो जाती थी
नानी दादी के घर आकर मस्ती आती थी
प्यारे होते थे वो मौज बहारों वाले दिन
गर्मी की छुट्टी के प्यारी यादों वाले दिन
हम सब बच्चे मिल कितना उत्पात मचाते थे
लड़ते खूब झगड़ते थे फिर हाथ मिलाते थे
प्यारे थे रिश्ते के भाई बहनों वाले दिन
गर्मी की छुट्टी के प्यारी यादों वाले दिन
नहीं हुआ करते थे तब ये टीवी कम्प्यूटर
बिजली जाने पर सब सोया करते थे छत पर
अच्छे थे वो कैरम लूडो ताशों वाले दिन
गर्मी की छुट्टी के प्यारी यादों वाले दिन
पेड़ आम का भी था इक नानी के आंगन में
चढ़ कर उस पर खेला करते थे हम बचपन में
लगते हैं अब तो वो जैसे ख्वाबों वाले दिन
गर्मी की छुट्टी के प्यारी यादों वाले दिन
23-10 -2020
डॉ अर्चना गुप्ता
मुरादाबाद