( आयी रे भाई होली आयी )
( आयी रे भाई होली आयी )
लाल पीला गुलाबी रंग
मन को मोहित करता रंग
लिए हाथ में रंगो कि झोली
मृदंग ताल बजाता मन
झूम झूम कर खेल रहे हैं
नशीले नयनो से बोल रहे
रंग लगा गले लगाते
खुशियो कि महफिल सजाते
प्यार लुटाते नाचने गाते
ठंडई भांग में डुबकी लगाते
छैल छबीला रंग रंगीला
गोरी को रंगने को आये
होली की हुडदंग में
मतवाले बनकर निकले सारे
बुढ़े बच्चे सभी झुम उठे
आयी रे भाई होली आयी
महेश गुप्ता जौनपुरी
मोबाइल – 9918845864