आम आदमी
सहमा- सहमा सा वक्त की मार झेलता ,
कुछ कहने और करने से विवश ,
नियति के हाथों की कठपुतली बना ,
प्रतिदिन अपने अस्तित्व रक्षा की चेष्टा में ,
कटु सत्य के यथार्थ से संघर्ष करता ,
अपमान एवं कटुता जनित अवसाद से आहत ; अंतरात्मा को
सांत्वना दे , शांत रखने का प्रयास करता ,
अपनों की उपेक्षा एवं संवेदनहीनता से त्रस्त ,
गैरों से सहायता की आस में ; आत्मसम्मान को दबाता ,
जीवन चक्र की विसंगतियों को झेलता ;
शनैः शनैः आगे बढ़ता ,
अच्छे दिन फिरने की आशा में यह सब कुछ ;
सहता है ! सहता है ! सहता है !