– आम आदमी –
– आम आदमी –
जो गरीब है परेशान है,
किसी तरह से जीवनयापन कर रहा,
आज है कल का जिसके भरोसा नही,
जिसकी आमदनी सीमित है,
कामगार, खेती ,किसानी करने वाला,
छोटा मोटा दुकानदार,
दिहाड़ी मजदूर,ठेके पर मजदूरी पर काम करने वाला,
जिस पर महंगाई का बोझ ज्यादा बढ़ा,
वंचित, शोषित,पिछड़ा ,आदिवासी,
जो शासकीय व्यवस्था में अंतिम पायदान पर है खड़ा,
वो है तो है आम आदमी,
भरत गहलोत
जालोर राजस्थान
संपर्क सूत्र -7742016184-