आप साधारण बनना चाहते हो या असाधारण
आप साधारण बनना चाहते हो या असाधारण
यही वक्त है निर्णय लेने का कि आप आप कैसी जिंदगी जीना चाहते हो? यही वक्त है सोचने का, यही वक्त है कुछ करने का।
या तो आप आम इंसान बन सकते हो या कोई खास। अगर आप आम इंसान बनना चाहते हो तो आपको आम लोगों के साथ जुड़ना होगा। जो सभी लोग कर रहे हैं वही आपको करना पड़ेगा । भेड़ चाल का हिस्सा बनना पड़ेगा और अंत में जो सबको मिलेगा वही आपको भी मिलेगा। लेकिन इसके विपरीत अगर आप कुछ नया करना चाहते हो और साधारण जिंदगी करना चाहते हो तो आपको खुद की खोज करनी पड़ेगी जिसे अंग्रेजी में SWOT analysis कहते है। आपको भीड़ से हटकर कुछ अलग काम करना पड़ेगा जब आप अलग रास्ते पर चलोगे तो एक अलग मंजिल को पा लोगे, समाज और राष्ट्र के लिए मिसाल बनोगे। आप अपनी उम्र के साधारण व्यक्ति बनोगे या फिर वह व्यक्ति बनोगे जो दूसरों के लिए प्रेरणास्रोत बनोगे। जीवन मे एक उद्देश्य बनाओ। अपने पसंद को और ना पसंद को उस उद्देश्य के साथ जोड़ दो और फिर अपने ही जीवन को चमत्कारिक रूप से परिवर्तन को देखो।
आनंदश्री