लाक डाउन मेंआप क्या कर सकते हैं( लाक डाउन में समय का सही उपयोग)
दोस्तों आपकी व्यस्त दिनचर्या से परे आज आपको कुछ समय मिला है पुरे देश में लाक डाउन की वजह से और अचानक अपना काम धंधा छोड़ इस तरह घर में खाली बैठना ….. शायद आपको रास नहीं आ रहा है और घर में बैठे आप बोर हो रहे हैं। तो मेरी बात जरा ध्यान से सुनिये
आज आपके पास मौका है अपने आप को खुद से मिलाने का ……. हर व्यक्ति के भीतर कोई न कोई कला कार छिपा होता है जिससे बहुत से लोग अनजान होते हैं । आपको बस अपने दिल में झांक कर देखना है और अपने अंदर के उस कलाकार को बाहर लाना है और इसके लिए आपकी उम्र कुछ भी हो कोई फर्क नहीं पड़ता कुछ तो है आपके भीतर जिसे ढूंढ कर निकालने की जरूरत है आप ही उसे ढूंढ सकते हैं।और ये आप किसी भी उम्र में कर सकते हैं वो लेखन, ड्राइंग ,पेंटिंग, स्पोर्ट्स, गेम ,सिंगिंग, डांस कुकिंग बागवानी आदि कुछ भी हो सकता है
सोचिए आपकी पसंद क्या है …… क्या आपने अपने किसी हुनर को …..अपनी किसी इच्छा को ……. अत्यधिक व्यस्तता के कारण दिल में दफन कर दिया है तो तुरन्त झाड-पोंछ कर निकालिए उसे और उसे पुरा करने में जुट जाइए इस तरह आपके अंदर छिपा
कलाकार भी बाहर आएगा और आपका हुनर भी ।
और आपके खाली समय का उपयोग भी हो जाएगा और बोरियत से भी बच जाएंगे । जरुरत है तो खुद के अंदर की कला को बाहर लाने की और उसे अपना पैशन बनाने की। तो फिर देर किस बात की शुरुआत तो कीजिए, फिर आपकी प्रेक्टिस उसे इतना परफेक्ट बना देगी की आप खुद भी हैरान रह जाएंगे ये सोच कर की क्या ये मैं ही हूं ? बेस्ट ऑफ़ लक ।