आप तैयार हैं जब साथ में चलने के लिए
आप तैयार हैं जब साथ में चलने के लिए
ये शुरूआत है किस्मत के बदलने के लिए
दर्द की दास्तां सुनकर के बहुत रोया वो
आज मज़बूर है पत्थर वो पिघलने के लिए
हिज्र का दिन भी गुज़रता है बड़ी मुश्क़िल से
शामे-ग़म भी तो चली आई है ढलने के लिए
ये जवाँ उम्र के किस्से भी ग़ज़ब होते हैं
उम्र का दौर ये होता है मचलने के लिए
ये तग़ाफुल की नज़र और ज़ुबाँ से हमला
कर दिया आपने मज़बूर बदलने के लिए
वक़्त ‘आनन्द’ बुरा साथ में लाया मुश्किल
है न मौक़ा भी तो इस बार संभलने के लिए
-डॉ आनन्द किशोर