आपात काल के नाम
था अंधियारे का काल, जिसका अब तक है मलाल,
कहते जिसको “मिसा”, उसका नाम आपात-काल था |
शासन को था गर्व, कहा अनुशासन पर्व,
काल था विवादित, जिसमें सदा ही बवाल था |
था नसबंदी का शोर, कही चकबंदी का जोर,
वाणी पर प्रतिबंध उस युग का सवाल था |
इंदिराजी का खेल, डाले सारे नेता जेल,
पर अंधेरी कोठरी में जे.पी. का जमाल था |