आधुनिक समय में धर्म के आधार लेकर
आधुनिक समय में धर्म के आधार लेकर
कथा और संगत एक ऐसा व्यापार है
जिसमे लागत कम और कमर करोड़ों की है।
हर कथाकार और संगत कर के अपने अपने बुकलेट मेन्यू है अलग लग कार्यक्रम के अलग अलग पैकेज है।
अब भगवान की कथा कहानियां भजन
आध्यात्म और मनो शांति के लिए नही
बल्की समाज में दिखावे और मन अशांति
और धूम धड़ाके का पक्षकार बन गए है।
भजन और संध्या आत्मा से नही speaker की भारी आवाज से बाहर आ रहे है
जो सुकून कम तकलीफ और तनाव ज्यादा दे रहे है।