आधुनिकता
कुछ समय पहले की बात है मेरे 20 वर्ष का लड़का है , जो कॉलेज में पढ़ रहा है , हर मां बाप की तरह हमने उसे बड़े लाड प्यार व संस्कारों से पाला है उसे हर अच्छी चीज बचपन से सिखाई , उसके यार इच्छा पूरी की लेकिन कुछ दिनों से उसके कहे कुछ शब्द मुझे बड़ा परेशान कर रहे हैं , की आधुनिकता क्या है साधारण कपड़े पहनना साधारण खाना खाना बड़ों का हाथ जोड़कर अभिवादन करना क्या यह सब गलत है , मेरे बेटे का कहना है पापा आप अभी पुराने तरीके के कपड़े पहनते हैं अच्छे बाल नहीं रखते वगैरा , अब समझ यह नहीं आता कि वर्तमान का जो दिखावा है वह आधुनिकता है या हमारे विचारों से आधुनिकता झलकनी चाहिए