आधार
“आधार ”
—————–
झीने पट में
झिलमिल करती !
एक अलबेली नार |
बैठ तरंगिनी
के तट पर !
करती स्वेच्छाचार |
निरख रही है ,
नदी के जल को !
समझ रही है सार |
जल के बिन
सब सूना-सूना !
जल ही है आधार ||
—————————–
डॉ० प्रदीप कुमार “दीप”
“आधार ”
—————–
झीने पट में
झिलमिल करती !
एक अलबेली नार |
बैठ तरंगिनी
के तट पर !
करती स्वेच्छाचार |
निरख रही है ,
नदी के जल को !
समझ रही है सार |
जल के बिन
सब सूना-सूना !
जल ही है आधार ||
—————————–
डॉ० प्रदीप कुमार “दीप”