आधारभूत निसर्ग
सुबह की प्रथम किरण ने
नवोदय का संदेश दिया ,
विगत संतापों को विस्मृत कर
नवऊर्जा का संचार किया,
स्वप्निल वारिद से यथार्थ के
आयाम में पदार्पण किया,
सतत् संघर्षरत् जीवन पथ पर
अग्रसर रहने प्रेरित किया,
मानव को प्रकृति संवर्धन एवं
संरक्षण हेतु उत्प्रेरित किया,
निसर्ग ही समस्त प्राणिमात्र का आधार
यह तत्वज्ञान दिया।