आत्मिक प्रेमतत्व …
आत्मिक प्रेमतत्व …
जलतरंग से
मन के गहन भावों को
अभिव्यक्त करना
कितना कठिन है
हम किसको प्रेम करते हैं ?
उसको !
जिसके संग हमने
[पावन अग्नि कुण्ड के चारों ओर
सात फेरे लिए
या उसको
जिसके प्रेम में
स्वयं को आत्मसात कर हम
जीवन के समस्त क्षण
उसके नाम कर दिए
एक प्रेम
जीवन के अंत को जीवन देता है
और दूसरा अंतहीन जीवन को अंत देता है
जिस प्रेम को बार बार
शाब्दिक अभिव्यक्ति की आसक्ति हो
उसका अमरत्व मरीचिका समान है
और जिस प्रेम की अभिव्यक्ति
मौनता के आवरण में निशब्द अभिव्यक्त हो
वही आत्मिक प्रेमतत्व की पहचान है
सुशील सरना/