आज
🙏बोलो मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय 🌹
📖✒️जीवन की पाठशाला 📙🖋️
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की यहाँ अमूमन हर इंसान सामने वाले को उसकी इतनी कमियां -गलतियां गिनवाता /बताता है जैसे वो तो उस ईश्वर का वो नेक बन्दा है जिससे कभी कोई गलती हुई ही नहीं और ना ही होगी …,
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की किसी का भी आज देख कर उसके बीते हुए कल या आने वाले कल या उसके बारे में कोई भी धारणा नहीं बना लेनी चाहिए …,
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की कई बार आपको उन कुछ अनकहे -अनसुने दर्द की पीड़ाओं से भी गुजरना पड़ता है जो आपको आपकी नेकनीयती और अच्छाई की वजह से तोहफे में मिलते हैं…,
आखिर में एक ही बात समझ आई की इस जीवन यात्रा में इंसान अपने आप को ही नहीं समझ पाता -पहचान पाता और दुनिया वाले अपने अपने मतलब /स्वार्थ के हिसाब से उस इंसान को जानने का दावा करते हैं …,जो स्वयं को ही नहीं समझ पाया उसे आप जान गए …कमाल है …!
Affirmations:
26.मुझे जीवन से प्यार है…
27.मैं जैसा हूँ, उसी रूप में अपने आपको प्रेम करता हूँ और स्वीकार करता हूँ…
28.मुझे जीवन में अच्छी चीजें मिलनी चाहिए…
29.मैं खुशियां पाने योग्य हूँ…
30.मैं सही कर्म के मार्ग पर चलता हूं…
बाकी कल ,खतरा अभी टला नहीं है ,दो गई की दूरी और मास्क 😷 है जरूरी ….सावधान रहिये -सतर्क रहिये -निस्वार्थ नेक कर्म कीजिये -अपने इष्ट -सतगुरु को अपने आप को समर्पित कर दीजिये ….!
🙏सुप्रभात 🌹
आपका दिन शुभ हो
विकास शर्मा'”शिवाया”
🔱जयपुर -राजस्थान 🔱