#आज
#आज
■ एक अपील आप सभी से।
[प्रणय प्रभात]
आज सुबह दुपहिया पर सवार एक चौपाया अपने धृतराष्ट्र होने का सुबूत पेश करते हुए इस बेबी डॉग के पैर पर पहिया चढ़ा गया। जिससे हड्डी अपनी जगह से खिसक गई। बेटा प्रख्यात इसे उठा कर लाया। हड्डी को सही जगह सेट किया। दूध पिलवाया। उसके बाद औषधियुक्त गुनगुने पानी व शेम्पू से स्नान कराया गया। जिससे इसे बारीक कीड़ों से छुटकारा मिला। टॉवल व ड्रायर से सुखाया गया। आराम मिलने के बाद यह चैन से करीब दो घण्टे हल्की धूप में डोरमैट पर सोई। राहत की बात है कि अब अच्छे से चल रही है और अपनी माँ व भाई-बहनों के साथ है। ऐसा वाक़या न हो, इसके लिए बाइक वालों को थोड़ा सचेत ज़रूर होना चाहिए। क्योंकि ऐसे बच्चे इन दिनों लगभग हर गली-मोहल्ले में हैं और सुरक्षित जीवन उनका भी अधिकार है। वाहन वालों के बच्चों की तरह। न भूलें कि नवजात बच्चे इंसान के हों या जानवर के, निरीह व बेज़ुबान ही होते हैं। जो सुरक्षा व देखभाल की पात्रता समान रूप से रखते हैं। कृपया इस तरह के भावों के संवाहक आप भी बनें। शायद एकाध का जीवन बचा पाएं। जय राम जी की।।
😊😊😊😊😊😊😊😊😊