आज में जियो
आज में जियो
बीता हुआ कल, बस एक याद है,आने वाला कल, एक फ़रियाद है।मेरे पास आज है, ये सौगात है,इसी पल में मेरी हर इक बात है।।
कल की चिंता में क्यों दिल को जलाएं,जो है ही नहीं, उस पे क्यों आह भरें।आज में जीना, यही सच्चाई है,इसी पल में खुशियाँ हम सब बाँट लें।।
जो बीत गया, वो कभी लौटे नहीं,जो आने वाला है, वो भी निश्चित नहीं।मैं आज के पल में जी कर दिखाऊँगा,इसी पल से अपना हर ख़्वाब सजाऊँगा।।
कल की हसरतें क्यों दिल को थामें,कल तो सपना है, क्यों उसको नापें।जो है मेरे पास, वो बस आज है,इसी पल में हर ख़ुशी का राज़ है।।
फूल भी आज ही महकते हैं,सूरज भी आज ही चमकते हैं।
इसी पल को अपनाकर हँसता चलूँ,खुशियों की राहों में चलता चलूँ।।
जीवन तो एक सफ़र है निरंतर,हर पल को जी लो जैसे है अंबर।
न कल की फिक्र, न कल का डर,बस आज में रहकर बनाओ अपना घर।।
जो बीत गया, वो सपना सा बिखर गया,जो आने वाला है, वो धुंधला सा है।मेरे पास जो है, वो ये पल की दौलत है,इसी पल में जीने का मुझको सब्र है।।
आने वाले कल की कहानी लिखूँगा,लेकिन आज की ख़ुशियों से भर लूँगा।हर पल को अपना साथी बनाऊँगा,इसी पल में खुद को मैं पा लूँगा।।
– अंत