आज तू मेरे पास बैठ जा…
आज तू मेरे पास बैठ जा,
दिल फरियाद ये करता है ।
मुझको मेरा वक्त लौटा दे,
या मुझको बदनाम न कर । आज तू मेरे पास …
यूं तन्हा ये वक्त न कटता..
दर्श तेरे को दिल ये मचलता ।
एक झलक मुझको दिखला दे.. 2
दीवाना तेरा ये कहता है । आज तू मेरे पास …
याद तू कर वो पुराने लम्हे,
दर्द तेरे जब मैंने सहे थे ।
आज मुझे भी है तेरी जरूरत ..2
तनहा दिल को यूं तड़पा ना । आज तू मेरे पास…
मैं तो मुसाफ़िर हूं पलभर का,
एकबार तो मुझसे आकर मिल ।
समय बीत जाएगा मेरा भी …2
यादों के सहारे तनहा न कर…आज तू मेरे पास…