*आज का विचार*
#आज_का_विचार :-
■ नुकसान में छिपा नफ़ा
【प्रभात प्रणय】
अगर आप बड़े से बड़ा नुकसान उठा कर अपनी आस्तीन में पलने वाले एक सांप को भी पहचान पाते हैं, तो यक़ीन मानिए कि आप फ़ायदे में हैं। संसार में इससे बड़ा कोई नुकसान दूसरा नहीं हो सकता कि आप विष-प्रभाव के बाद अपना हाथ हमेशा के लिए गंवा दें। यह अनुभव है और अनुभव बोले बिना रह नहीं सकता।
समझदार हैं तो संकेत में समझें। नासमझ हों तो विष-दंश के लिए तैयार रहें। मत भूलिएगा कि यह दौर बिल, बांबी और पिटारे वालों का नहीं दिल-दिमाग़ और आस्तीन में पलने वाले भुजंगों का है।
👍👍👍👍👍👍👍👍👍
●सम्पादक/न्यूज़&व्यूज़●
श्योपुर (मध्यप्रदेश)