आज का दिन भी कल के रोज़ सा है
आज का दिन भी कल के रोज़ सा है
मे गंगू तेलि ये राजा भोज सा है
ज़ुल्फ ही देख लेती है मौसम यहाँ
नज़रों में तो हरसू इक़ सोज़ सा है
दुनियाँ में मोहब्बत का मिलना भी
यारब गॉड पार्टिकल की खोज सा है
तलब उठी है गीत पुराने गाउँ
मुद्दत से ज़ीस्त़ में इक पॉज़ सा है
नाप सकते हैं बारीकियाँ तमाम
नज़र-ए-दिल मेरा स्क्रू गौज़ सा है
कुछ हो ना हो शौक़-ए-शायरी मगर
मेरे लिये ताक़त की डॉज़ सा है
‘सरु’का ख्वाहिश-ए-मंज़र तो देखिये
सरहद पर खड़ी इक फ़ौज सा है