*आजादी का अर्थ है, हिंदी-हिंदुस्तान (कुंडलिया)*
आजादी का अर्थ है, हिंदी-हिंदुस्तान (कुंडलिया)
“”””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””
आजादी का अर्थ है , हिंदी-हिंदुस्तान
हिंदी में आत्मीयता ,अपनेपन का भान
अपनेपन का भान ,सहज इसमें बतियाते
इसमें सोच-विचार , तैरकर मानों आते
कहते रवि कविराय , हटे अंग्रेजी लादी
तब होंगे स्वाधीन , मिलेगी तब आजादी
“”””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””
रचयिता : रवि प्रकाश ,बाजार सर्राफा
रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99976 15451