आजकल
आजकल जाम का नया इक दौर चला है
जो पिला दे संग पी ले वही तो भला है
वर्ना वे वफ़ा हो जायंगे और बदनाम भी
इसलिए ज्ञान में ये चलन भी चल पड़ा है
चलो कुछ तुम पिओ कुछ हम भी पी लें
और फिर जिन्दगी का ये मजा भी ले ले
कोई कुछ न कहेगा मेरा हाथ सर पर तेरे
तू चाहे तो किसी और को भी संग ले ले