आखिर तेरे इस हाल का, असल कौन जिम्मेदार है…
मेरी कलम से…
आनन्द कुमार
रै तमसा,
तू कब बदलेगी,
कैसा तेरा यह रुप है,
किसने किया यह स्वरुप है।
हमें पता है,
तेरे इस हालात का,
तू जिम्मेदार नहीं,
ना ही तू कसूरवार है,
दोषी हैं, हम जन-जन,
कोई और नहीं,
बस हम,
तुम्हें देख कर,
कोसते हैं, तुमको,
खूद को नहीं समझा पाते,
आखिर तेरे इस हाल का,
असल कौन जिम्मेदार है।
रै तमसा,
तू वही तो है,
जो पूजी जाती है,
सदियों से,
तू पूज्यनीय भी है,
हम सबकी,
फिर भी हम सब मौन हैं,
रै तमसा,
हम जानते हैं,
फिर भी पूछ रहे,
आखिर तेरे इस,
दुर्दशा का,
असल कौन जिम्मेदार है।