Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
16 Sep 2016 · 3 min read

आकाश महेशपुरी की कुछ कुण्डलियाँ

आकाश महेशपुरी की कुछ कुण्डलियाँ
★★★★★★★★★★★★★★★
1-
जो प्रत्याशी बाटते, पैसे और शराब।
हैँ प्रत्याशी जान लो, सबसे वही खराब।
सबसे वही खराब, देश गन्दा जो करते।
इनको ठोकर मार, गलत धन्धा जो करते।
तभी बचेगा देश , सुनो सब भारत वासी।
करो उसे मतदान , सही हो जो प्रत्याशी।।
2-
बढ़ना पर ये सोच लो, लगे राह मेँ शूल ।
काँटोँ की भरमार है, हैँ थोड़े से फूल ।
हैँ थोड़े से फूल, भूल फिर कभी न करना ।
हो जाए ना नष्ट, कहीँ तेरा सब वरना ।
खोलो दोनो कान, सुनो मानो ये कहना ।
सदा बढ़े तूँ यार, नहीँ बिन देखे बढ़ना ।।
3-
गाने वाला मैँ यहाँ, लेकर आया दर्द।
अक्सर जो डरता रहा, होकर के भी मर्द।
होकर के भी मर्द, बना कायर था भाई।
भ्रष्टोँ का है राज, बन्द क्योँ थी कविताई।
लिखा न कोई छन्द, माह है जाने वाला।
नहीँ रहूँगा मौन, आज मैँ गाने वाला।।
4-
गरमी इतनी तेज है, मन से निकले आह ।
भारत मेँ है अब कहां, पहले जैसी छाँह ।
पहले जैसी छाँह, न पहले जैसा उपवन ।
अब रहता बेचैन, छाँव बिन सबका जीवन ।
बढ़ती है यह रोज, नहीँ आती है नरमी ।
कैसा है यह दौर, और यह कितनी गरमी।।
5-
कंगाली जो सामने, देगेँ अगर परोस।
सिर आएँगेँ आपके, दुनिया के हर दोष।
दुनिया के हर दोष, साथ चलते जायेँगे।
धनवानोँ का कोप, बढ़ेगा, थक जायेँगे।
देख आपके कष्ट, लोग पीटेँगेँ ताली।
हो जायेगी तेज, वही थोड़ी कंगाली॥
6-
कुण्डलियाँ होतीँ सुनेँ, कुण्डल के समरूप।
हैँ कविता मेँ शोभतीँ, ज्योँ जाड़े मेँ धूप।
ज्योँ जाड़े मेँ धूप, लगे दोहे का मोती।
रोला का ले ओज, बहुत गहरी हैँ होतीँ।
इतरातीँ हैँ देख, शब्द की सुन्दर कलियाँ।
फिर पहला वो शब्द, बनेँ ऐसे कुण्डलियाँ।।
7-
ऐसा युग है आ गया, दिखे नहीँ मुस्कान।
सब चिन्ता से ग्रस्त हैँ, रोना है आसान।
रोना है आसान, और जीना है मुश्किल।
रहता है बेचैन, हमेशा बेचारा दिल।
है सबकी यह चाह, मिले पैसा ही पैसा।
पैसा छीने चैन, वक्त आया है ऐसा।।
8-
किस्मत हमेँ किसान की, लगती मिट्टी धूल।
पर इसके उपकार को, कहीँ न जाना भूल।
कहीँ न जाना भूल, देश बढ़ता है आगे।
सोना भी दे छोड़, कृषक जब जी भर जागे।
खा कर इसका अन्न, कभी इस पर हँसना मत।
यही देश के प्राण, मगर ऐसी क्योँ किस्मत।।
9-
अपने ही खातिर करेँ, मदिरा से परहेज।
यह सबको पागल बना, करती दुख को तेज।
करती दुख को तेज, खेत घर सब बिक जाते।
जो पीते हर शाम, कहाँ वे हैँ बच पाते।
जल्दी आती मौत, जल्द ही टूटेँ सपनेँ।
जल्दी होते दूर, करीबी सारे अपने।।
10-
करते कर्म ग़रीब हैँ, सुबह-शाम, दिन-रात ।
फिर भी दुख हैँ भोगते, समझ न आती बात ।
समझ न आती बात, भला वे ही क्योँ रोते ।
जो करते हैँ काम, नहीँ जी भर के सोते ।
घर भी देते बेच, कर्ज ही भरते भरते ।
रहते हैँ बेहाल, काम जो करते करते ।।
11-
साक्षी सिंधू ने किया, बड़ा देश का नाम।
करता आज सलाम हूँ, देख निराला काम।
देख निराला काम, झूमते भारतवासी।
रखा हमारा मान, सभी देते शाबासी।
तुमने दिया प्रकाश, कि जैसे सूरज इंदू।
जियो हजारों साल, कि बहनों साक्षी सिंधू।।

– आकाश महेशपुरी

461 Views

You may also like these posts

आज भी मुझे याद है
आज भी मुझे याद है
manorath maharaj
राम का न्याय
राम का न्याय
Shashi Mahajan
आओ थोड़ा जी लेते हैं
आओ थोड़ा जी लेते हैं
Dr. Pradeep Kumar Sharma
🥀 *गुरु चरणों की धूल*🥀
🥀 *गुरु चरणों की धूल*🥀
जूनियर झनक कैलाश अज्ञानी झाँसी
स्मृति ओहिना हियमे-- विद्यानन्द सिंह
स्मृति ओहिना हियमे-- विद्यानन्द सिंह
श्रीहर्ष आचार्य
छूकर आसमान फिर जमीन पर लौट आएंगे हम
छूकर आसमान फिर जमीन पर लौट आएंगे हम
Ankita Patel
सब जाग रहे प्रतिपल क्षण क्षण
सब जाग रहे प्रतिपल क्षण क्षण
Priya Maithil
दर्शक की दृष्टि जिस पर गड़ जाती है या हम यूं कहे कि भारी ताद
दर्शक की दृष्टि जिस पर गड़ जाती है या हम यूं कहे कि भारी ताद
Rj Anand Prajapati
Dr Arun Kumar shastri
Dr Arun Kumar shastri
DR ARUN KUMAR SHASTRI
88BET 143.215 – Link vào nhà cái 188BET hàng đầu tại Châu Á
88BET 143.215 – Link vào nhà cái 188BET hàng đầu tại Châu Á
88BET143215
दिल के दरवाज़े
दिल के दरवाज़े
Bodhisatva kastooriya
कितनी राहें
कितनी राहें
देवेंद्र प्रताप वर्मा 'विनीत'
सद्विचार
सद्विचार
अनिल कुमार गुप्ता 'अंजुम'
सात शरीर और सात चक्र को जानने का सरल तरीके। लाभ और उद्देश्य। रविकेश झा।
सात शरीर और सात चक्र को जानने का सरल तरीके। लाभ और उद्देश्य। रविकेश झा।
Ravikesh Jha
*मुरली धन्य हुई जब उसको, मुरलीधर स्वयं बजाते हैं (राधेश्यामी
*मुरली धन्य हुई जब उसको, मुरलीधर स्वयं बजाते हैं (राधेश्यामी
Ravi Prakash
अच्छा होगा
अच्छा होगा
Madhuyanka Raj
" सुबह की पहली किरण "
Rati Raj
कुछ आप भी तो बोलिए।
कुछ आप भी तो बोलिए।
Priya princess panwar
4193💐 *पूर्णिका* 💐
4193💐 *पूर्णिका* 💐
Dr.Khedu Bharti
हर ज़ुबां पर यही ख़बर क्यों है
हर ज़ुबां पर यही ख़बर क्यों है
Dr Archana Gupta
यादे....
यादे....
Harminder Kaur
कैसे सँवार लूं
कैसे सँवार लूं
हिमांशु Kulshrestha
SLVIP is a nationwide online bookmaker, a fun place for mill
SLVIP is a nationwide online bookmaker, a fun place for mill
slvip bingo
*गीतिका विधा*
*गीतिका विधा*
आचार्य ओम नीरव
करें सभी से प्रीत
करें सभी से प्रीत
अवध किशोर 'अवधू'
काजल की महीन रेखा
काजल की महीन रेखा
Awadhesh Singh
हमारी काबिलियत को वो तय करते हैं,
हमारी काबिलियत को वो तय करते हैं,
Dr. Man Mohan Krishna
बेबसी!
बेबसी!
कविता झा ‘गीत’
आम
आम
अनिल कुमार निश्छल
खेलों का महत्व
खेलों का महत्व
विजय कुमार अग्रवाल
Loading...