आओ मिलकर एक पेड़ लगाएं
आओ एक बीज बोए इस धरा पर
जो बीज बना एक नन्हा सा पौधा
जो मंद मंद हवा से वह मुस्कुराता है
जो बारिश की बूंदों से वह पनपता है
सूरज की मीठी किरणों से वह खिल जाता है
इस पौधे में एक नया नवजीवन पाया है
जिसने प्रकृति की शोभा को बढ़ाया है
वह छोटा सा पौधा वृक्ष बनकर देखो कैसे हरसाया है
वह देता फल फूल और छाया है
देखोकैसेपर्यावरणकामानबढ़ायाहै
देखो देखो कैसी सुंदर हरियाली छाई है
इस वृक्ष की हरियाली ने देखो कैसे पर्यावरण का मान बढ़ाया है
आओ हम सब मिलकर एक वृक्ष लगाएं
इस प्रकृति की सुंदरता को और बढ़ाएं
** नीतू गुप्ता