आओ बच्चों तुम्हे बताएं,बातें हिन्दुस्तान की,
आओ बच्चों तुम्हे बताएं, बातें हिन्दुस्तान की,
इस मिट्टी में खुशबू भरी है,अपने आम इंसान की,
बन्दे मातरम् बन्दे मातरम्!
आओ बच्चों तुम्हे बताएं बातें दुनिया जहान की ,
कान लगा कर इसे जान लो,बातें हैं ये काम की,
बन्दे मातरम् बन्दे मातरम्!
शिक्षा है बहुत जरूरी बिन शिक्षा नहीं सम्मान है,
कदम कदम पर होती उपेक्षा हो जाता अपमान है,
बन्दे मातरम् बन्दे मातरम्!
आओ बच्चों तुम्हे समझाएं बातें मान अपमान की,
ऊंच नीच की है समस्या, छुआछूत के पहचान की,
भेदभाव का है प्रचलन, हिकारत हिन्दू मुस्लमान की,
बन्दे मातरम् बन्दे मातरम्!
आओ बच्चों तुम्हे सिखाएं,सभ्यताएं हिन्दुस्तान की,
प्रेम सद्भावना, प्यार मोहब्बत, समर्पण भरे इंसान की,
बन्दे मातरम्, बन्दे मातरम्,
विविध जातियां,अनेक धर्म हैं, बोली भाषा भी अलग अलगहैं,
खान पान हैं विविध विविध ,और रहन सहन के अभिमान की,
अमीर गरीब की यहां जमात है, झगडे टंटे आम बात है,
देश जहांन पर मर मिटने वालों की,अमर अमिट यहां पहचान है,
देशभक्ति पर एक जुट हो जाने की,देश की माटी में मिल जाने की, अपनी अमर पहचान है!
बन्दे मातरम् बन्दे मातरम्!
इस देश की माटी की खुशबू में,भक्ति भाव की अलग पहचान है,
कण कण में बसते हैं ईश्वर,हर एक की अनुभूति में भगवान हैं!
आओ बच्चों तुम्हे जताएं, महता हिन्दुस्तान की,
इस मिट्टी में मिल कर देखो, यह धरती है बलिदान की,
बन्दे मातरम् बन्दे मातरम्!