*आए ईसा जगत में, दिया प्रेम-संदेश (कुंडलिया)*
आए ईसा जगत में, दिया प्रेम-संदेश (कुंडलिया)
_________________________
आए ईसा जगत में, दिया प्रेम-संदेश
यह संदेश अमूल्य है, मिटते सारे क्लेश
मिटते सारे क्लेश, क्षमा का भाव सिखाया
सबको निज-परिवार, मानकर गले लगाया
कहते रवि कविराय, गीत सब जग ने गाए
धन्य-धन्य तिथि श्रेष्ठ, दिसंबर पच्चिस आए
————————————–
रचयिता : रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा (निकट मिस्टन गंज), रामपुर, उत्तर प्रदेश
मोबाइल 9997615451