आई राखी
वो नहीं आई
उसका दुलार तो आया है
मेरी राखी आई है
रक्षाबंधन का त्यौहार आया है
रहती है दूर देश में
फिर भी मेरे पास है मेरी बहना
उसके प्यार और दुआओं से
मेरे साथ ही रहती है मेरी बहना
भाई बहन के प्रेम का
पावन प्रतीक होती है राखी
धन्य है वो हर भाई, जिसकी
कलाई पर सजती है राखी
रहता है इंतज़ार हर भाई को
बहन के घर आने का रक्षाबंधन पर
मैं तो इंतज़ार करता हूं
बहन की भेजी राखी का
त्यौहार रक्षाबंधन का आने पर
मुझे बुरा नहीं लगता
जब आती नहीं घर राखी पर बहना
जानता हूं क्योंकि मैं
उसकी मजबूरी है दूर रहना
दूर रहना या पास रहना
कोई ज़्यादा मायने नहीं रखता
पास ही लगते हैं हर पल
अगर आपस में प्यार है रहता