आईने ने भी सच दिखाना छोड़ दिया
मुक्तक……….
आईने ने भी सच दिखाना छोड़ दिया
सूरत को मेरी मेरा बताना छोड़ दिया
अब करे विश्वास किस पर इस दुनिया में
ज़ालिम दुनिया ने अपना बताना छोड़ दिया
कहते है आइना सच बताता है
जो है समक्ष वो ही दिखाता है
लेकिन जिस्त में दफन राज़ को
कब आइना पढ़ पाता है
भूपेंद्र रावत
18।12।2017