आइए सीखें व्यंजन वर्ण
स्वर हमने है पढ़ लिए ,
अब व्यंजन की है बारी ।
क, ख, ग, घ , ड. से करें,
लिखने की तैयारी ।।
सुंदर-सुंदर अक्षरों में,
लिखिए च ,छ, ज, झ,ञ।
नाच-नाच कर गाएंगे हम,
करेंगे ता- ता थैंय्या ।।
ट, ठ ,ड, ढ, ण लिखकर,
आप आगे बढ़ते जाएंगे।
वर्णों की इस श्रृंखला का,
भेद जानते जाएंगे। ।
त, थ ,द, ध , न लिखने में,
नहीं होती है परेशानी।
साफ-साफ जब वर्ण लिखेंगे,
खुश होंगी आपकी नानी।।
जब बारी आती है बच्चों,
प, फ, ब , भ, म, की।
समझो पूरी कर ली आपने ,
श्रृंखला पच्चीस वर्णों की ।।
य, र , ल, व की ध्वनि
स्वर व्यंजन के मध्य से आती है,
इसीलिए तो बच्चों यह,
अंतस्थ व्यंजन कहलाती है।
श, ष, स, ह ,का बच्चों
खेल निराला होता है।
मुख के अलग-अलग हिस्से से,
इसे निकाला जाता है।
इसके उच्चारण में मुख से,
गर्म हवा निकलती है,
इसीलिए तो यह बच्चों
उष्म व्यंजन कहलाती है ।
अद्भुत है बच्चों यह,
श्र , क्ष, त्र , ज्ञ के वर्ण।
दिखते तो है एक किन्तु,
छिपे है इनमें दो व्यंजन ।
– ✍️ज्योति