अहमियत
अहमियत
किसी से प्यार करते हो तो उसके साथ हमेशा एक जैसे रहो वक़्त बीतने के साथ साथ उसकी अहमियत अपनी जिन्दगी मे कम मत करो शुरूवात मे बाते उतनी ही करो जितनी आप हमेशा कर सको क्योंकि पहले आपके पास वक़्त बहुत होता है और जब इंसान की आपकी आदत हो जाए तो आपके पास वक़्त ही नहीं होता आपके लिए बहुत आसान होता है कहना की वक़्त नहीं है लेकिन उस इंसान की सारी उम्मीद खत्म हो जाती है वो अंदर से टूट जाता है ये सोचकर कि जिसके पास कल तक सिर्फ उसके लिए वक़्त था आज क्यों नहीं है समझो वो इंसान जीते जी मर जाता है जितना जरुरी प्यार है, उतना वक़्त भी इसलिए उतनी अहमियत दो इंसान को जितनी जिंदगी भर दे पाओगे