अहंकार और आत्मगौरव
आत्मगौरव पूर्णता का संकेतक है जो आपको अपनी संपूर्णता से मुग्ध होकर स्वंम से प्यार करना सिखाती है। आत्मगौरव आपमे आत्मविश्वास का संचार करती है जो आपको एक स्थायी आंतरिक खुशी प्रदान करती है। आत्मागौरव बहुत ही सकारात्मक होता जो आपको अपने साथ साथ समाज के विकास के लिए प्रोत्साहित करता है।
अहंकार अतृप्ता का संकेतक है जो आपको थोड़ा कुछ जायदा मिल जाने पर दूसरों से बड़ा समझने, दूसरों को नीचा दिखा कर एक सतही खुशी का छदम अनुभव कराती है। अहंकार आपके आत्मविश्वास को खोखला करती है। लंबे समय तक अहंकार बने रहने पर एक स्थायी नकारात्मकता का आपके व्यक्तित्व मे समावेश कर लेता है जो आपके विकास को बाधित करती है।