अवसर सूर्योदय की तरह होते हैं, यदि आप बहुत देर तक प्रतीक्षा
अवसर सूर्योदय की तरह होते हैं, यदि आप बहुत देर तक प्रतीक्षा करते हैं, तो आप उन्हें चूक सकते हैं, ये दुनिया केवल उन्हें रास्ता देती है जिन्हें अपनी मंजिल स्पष्ट रूप से पता है, अपने सीनियर्स / बड़ों से पूछने में कभी संकोच न करें, उनके पास आपके साथ साझा करने के लिए अनुभव का खजाना है, नकारात्मकता और आत्मविश्वास कभी साथ-साथ नहीं चलते…🙏🏃🏻♂️पितृ देवाय: नम:। स्मरण रहे बच्चे हमसे ही सीखते है। हमारे द्वारा मां-बाप से किया व्यवहार हमे भविष्य मे मिलने वाला है। प्रणाम, नमस्कार, वंदेमातरम…भारत माता की जय 🚭‼️