अरे रे यारा हाँ यारा
बदली है समय की धार, अरे रे यारा हाँ यारा
स्वारथ मय हुआ व्योहार, अरे रे यारा हाँ यारा
पैसा ही आज ख़ुदा है
पैसे बिन कौन सगा है
पैसा है जड़ आफत की
भाई से भाई खपा है
नहीँ कोई किसी का यार
अरेरे यारा हाँ यारा
मतलब की है सब यारी
रिश्तों पे है दौलत भारी
नहीँ कोई किसीका जगमें
कहने की है नातेदारी
अब प्यार हुआ व्यापार
अरे रे यारा न यारा
मन्दिर मस्ज़िद में जावे
करता है रोज़ दिखावे
माँ बाप रहें बृद्धाश्रम
बेटा घर मौज मनावे
ऐसे बेटों को धिक्कार
अरे रे यारा हाँ यारा
सड़कों में भटकती गैंया
कहती हैं कृष्ण कन्हैया
बसें कोटि देवता मुझमें
अब मेरा ठिकाना नैहां
रही नहीँ मेरी दरकार
अरेरे यारा हाँ यारा