अभी अधूरा अभिनंदन है
अभी अधूरा अभिनन्दन है
०००००००००००००००००००
!! गीत !!
०००००
दीपक अभी नहीं जल पाया , माँ के मन की आशा का ।
अभी अधूरा अभिनन्दन है, अपनी प्यारी भाषा का ।।
०
यों तो सिंहासन पर हमने, लाकर इसे बिठाया है ,
पर अपने ही हाथों से ,विष प्याला इसे पिलाया है ,
टूट गया है कच्चा धागा , इसकी मन अभिलाषा का ।
अभी अधूरा अभिनंदन है, अपनी प्यारी भाषा का ।।(१)
०
बड़े अनूठे अक्षर अनुपम,अद्भुत शक्ति भरे प्यारे ,
अनुस्वार लगते ही करते, ब्रह्मनाद मिलकर सारे ,
हर अक्षर है एक योगिनी , अंत न ज्ञान पिपासा का ।
अभी अधूरा अभिनंदन है, अपनी प्यारी भाषा का ।।(२)
०
अब तक मान दिया है थोथा, फिर भी तो मुस्काते हैं,
देख रहे दुर्दशा मौन हम, मन में नहीं लजाते हैं ,
दूर करो अँधियार आवरण ,तोड़ो धुंध कुहासा का ।
अभी अधूरा अभिनंदन है, अपनी प्यारी भाषा का ।।(३)
०
छंद गीत कविता मल्हार का, नीर अमिय सम पिलवाये,
रसिया राग रागिनी के फल , मेवा व्यंजन खिलवाये ,
बहुत दिनों से दिया खिलौना , इसको मात्र दिलासा का ।
अभी अधूरा अभिनंदन है, अपनी प्यारी भाषा का ।।(४)
०००
-महेश जैन ‘ज्योति’
मथुरा
१४ सितम्बर, २०१८
***