अभिव्यक्ति मैं पीर पराई कैसे जानूँ, जब मैंने सौ-सौ नीर बहाये है। पग-पग काँटे हरपल शोले, दुनिया ने मेरे कदमों तले बिछाये है।