अभिनंदन
अभिनंदन नव वर्ष का , सबका हो कल्याण ।
सबको यह शुभकामना , बढ़े सभी का मान ।।
बढ़े सभी का मान , न कोई सुख को तरसे ।
सुख समृद्धि सौभाग्य , जीवन में सबके बरसे ।।
कह अशोक कविराज , सब मिल करें यह वन्दन ।
हृदय पट के भाव से ,नव वर्ष का अभिनंदन ।।
अशोक सोनी
भिलाई ।