अब हर जगह तू ही तू नज़र आता है
अब हर जगह तू ही तू नज़र आता है
तेरे बिन सपना भी अधूरा रह जाता है
नही होती सुबह तेरे बिन ओ मेरी जाना
तेरा तस्सवुर ही तो, दिल का हाल बताता है
तेरे बिन अब,यहाँ है जीना नही आसाँ
तेरा तस्सवुर ही तो मेरी भूख,प्यास मिटाता है
रातों को ख़्वाबों में जो तुम आ जाती हो
मेरा दिल तुम्हे बस अब अपना बताता है
तुम मेरी हो,तुम आज ये कह दो,
अब छोड़ कर ना कभी तुम जाओगी
मेरी हर धड़कन में नाम है तेरा
तुम बिन ये धड़कन भी थम जाएगी
मेरे जीने का अब बस तू सहारा है
तेरे बिन मेरा जीना भी गवारा है
भूपेंद्र रावत
5।11।2017