अब न सहेगा सहनेवाला
अब न सहेगा सहनेवाला
कह के रहेगा कहनेवाला
सच्चे का हो बोलबाला
झूठे का हो मुँह काला
सब ने अपना पेट पाला
नेता हो या उसका साला
मुँह से छीन लिया निवाला
परमार्थ पर लगा है ताला
अब न सहेगा सहनेवाला
कह के रहेगा कहनेवाला
खोले वोटों की पाठशाला
भड़के जातिवाद की ज्वाला
ये मेरा मामा वो उसकी खाला
गिद्ध के जैसे नोच डाला
अब न सहेगा सहनेवाला
कह के रहेगा कहनेवाला
अंधों का अंधा रखवाला
कैसा है ये खेल निराला
फूटेगा ये पाप का प्याला
सब देख रहा है उपरवाला
अब न सहेगा सहनेवाला
कह के रहेगा कहनेवाला
सच्चे का हो बोलबाला
झूठे का हो मुँह काला
रेखांकन I रेखा