अपने ही सपनो के नवाब बन बैठे थे कभी
अपने ही सपनो के नवाब बन बैठे थे कभी
ख्वाव्बों का एक बाग़ बून बैठे थे कभी
गफलत हुई इन निगाहो का
जाम बून बैठे थे कभी,
अश्को को कुछ तालीम यू दी थी
की रुसवाईयाँ महफ़िलों में न करना कभी
अनजान सितमगर है वो जज्बातों का
बेवजह परेसान न करना कभी ,
फर्क न समझ पाया बातो और जज्बातों का वो ,
की टूटे हुए हर लफ्ज को उसके
हमने सहादत दी थी कभी ,
वास्ता दे के वफाओ का कुछ यू,
तंज कस्ती रही इस नाचीज की मोहबत पे
कीमत समझ आई सितम की कुछ उन्हें आज
जो गुमनाम महफ़िलो में छिपाए थे हमने कभी ,
नाम मोहब्बत का करना था
बदनाम तुम्हे कैसे होने देते
यकीं कैसे कोई करता कोई ,
उन सुर्ख भीगी पलकों का
अंगारे ही थे जिनमे तेरी मोहब्बत के दर्दो का
जिंदगी बेखबर थी उन राहों से ,
की वफाओ की मंजिल भी तन्हाई होती है कभी ,
अपनी मोहब्बतों का शागिर्द बन
दुसरो की तन्हाईयों का सहारा बन बैठे थे कभी
की अपने ही सपनो के नवाब बन बैठे थे कभी |