‘अपने से पूछताछ’
अरे ख़ुद को भी तो महसूस करो
अपने से भी थोड़ी पूछताछ करो!
ऐसा ना हो कि सील जाए
तुमसे तुम्हारा अपना रिश्ता!
और फैल जाये दीमक
पूरे अंर्तमन पर!
तुम्हारे संपूर्ण पर!
अपने से भी थोड़ी बात करो
अभी समय! बचा लगता है
तुमसे सटा-कटा लगता है..
तुमने..
अपने से किए थे
कुछ वादे!
तुम्हें याद तो हैं ना
वो अपने पक्के इरादे
मंज़िल पर पहुंचना है तुमको
अपने एकल यथार्थ से जुड़
नव-पथ ईजाद करो
अपने से भी थोड़ी
पूछताछ करो!
रश्मि लहर