अपने शौक को जिंदा रखिए ..
शौक बड़ी चीज है शौक को जिंदा रखिए,
कितने भी मसरूफ क्यों न हो वक्त निकालिए ।
मुख्तलिफ लोगों के मुख्तलिफ शौक होते है,
इस शौक से अपनी शख्सियत को परखिए ।
यूं तो जिंदगी में रंजो गम की कमी नही हमारे ,
मगर जिंदादिली को फिर भी आप जिंदा रखिए ।
पुरानी फिल्में या इनके मधुर सुरीले नगमें प्यारे,
अपनी थकान मिटाने को सुनिए और गुनगुनाइए।
कोई नया पकवान बनाने या प्रयोग करना चाहें ,
तो बेशक प्रेम से बनाकर खाइए और खिलाइए।
बड़ी खुशी हासिल ना हो तो छोटी खुशी में ही,
झूमने का मन करे तो यूं ही झूम लिया कीजिए ।
फूलों और पेड़ पौधों से प्यार हो गर आपको ,
तो थोड़ा समय उनके लिए भी निकाल लीजिए ।
दिल को गमों में डुबोने की बहुत सी वजह होगी ,
मगर दिल को खुश करने की एक कोशिश कीजिए ।
औरों के लिए बहुत जी लिया अब तक जिंदगी में,
“ए अनु ” बस अब अपने लिए भी जी लीजिए ।